
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिली। सूचना मिलते ही ट्रेन को मानकनगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और रेलवे पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
प्रयागराज रेलवे कंट्रोल रूम को मिली थी धमकी
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज स्थित रेलवे कंट्रोल रूम को गुरुवार देर रात फोन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गई। इसके तुरंत बाद रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया और ट्रेन को मानकनगर स्टेशन पर रोककर चेकिंग शुरू की गई।
फर्रुखाबाद से छपरा जा रही थी ट्रेन
उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन फर्रुखाबाद से छपरा जा रही थी। बम की सूचना को गंभीरता से लेते हुए ट्रेन के सभी डिब्बों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और बम स्क्वॉड की टीमों ने मोर्चा संभाला।
ये भी पढ़ें: Adani और भूटान की ऐतिहासिक साझेदारी, भारत को मिलेगी सस्ती और हरित बिजली
यात्रियों में फैली दहशत, सुरक्षा के सख्त इंतजाम
इस घटनाक्रम के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, रेलवे प्रशासन और पुलिस की तत्परता से समय रहते ट्रेन को सुरक्षित स्थान पर रोककर बिना किसी हानि के जांच की गई। देर रात तक ट्रेन की जांच जारी रही, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाई, अलर्ट पर अन्य स्टेशन
इस घटना के बाद रेलवे ने अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
उत्सर्ग एक्सप्रेस में बम की सूचना भले ही फर्जी निकली हो, लेकिन यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि रेलवे सुरक्षा और सतर्कता कितनी जरूरी है। प्रशासन की तत्परता और समय पर कार्रवाई से बड़ी अनहोनी टल गई।









