भारत के स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर एक कायराना हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर में हमला किया है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में आतंक का साया एक बार फिर गहराता नजर आ रहा है। जम्मू में एयर स्ट्रिप पर रॉकेट फायर किए जाने से शहर में हड़कंप मच गया। सतवारी सैन्य कैंप को भी निशाना बनाए जाने की खबर है। इसके बाद जम्मू एयरपोर्ट पर सायरन बजाया गया और पूरे इलाके में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
मोबाइल सेवा बाधित, पूरे जम्मू में ब्लैकआउट
हमले के बाद पूरे जम्मू में मोबाइल नेटवर्क सेवा ठप कर दी गई है। साथ ही बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की असुरक्षा से बचा जा सके। वैष्णो देवी मंदिर परिसर तक में ब्लैकआउट किया गया है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
चन्नी में रॉकेट गिरा, आरएसपुरा में सायरन
सूत्रों के अनुसार, जम्मू के चन्नी इलाके में रॉकेट गिरने की पुष्टि हुई है। वहीं आरएसपुरा सेक्टर में भी सायरन बजाया गया है। धमाके की तेज आवाजें कई इलाकों में सुनी गई हैं, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई।
ड्रोन से हमले की आशंका, कई ड्रोन गिराए गए
सुरक्षा बलों ने जम्मू में कई संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी ड्रोन की मदद से रॉकेट हमले की साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। इस घटना के बाद सैन्य









