Agra: ड्रग सप्लाई चेन का खुलासा! 10 घंटे की छापेमारी में 1 करोड़ की दवाएं जब्त

UP News: आगरा में ड्रग विभाग और ANTF की संयुक्त कार्रवाई! ताजगंज स्थित गोदाम से 1 करोड़ रुपये की नार्कोटिक दवाएं (ट्रेमाडोल, अल्प्राजोलम) बरामद। 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार। पूरी खबर पढ़ें।

आगरा के ताजगंज क्षेत्र में एएनटीएफ (ANTF), ड्रग विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा ड्रग्स माफिया का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गोदाम से एक करोड़ की नशीली दवाएं जब्त की हैं, जिनमें ट्रेमाडोल, अल्प्राजोलम और पैरासिटामोल जैसी खतरनाक दवाएं शामिल हैं।

यह कार्रवाई ड्रग विभाग द्वारा की गई थी, जिसमें 10 घंटे तक तलाशी अभियान चलता रहा और चार जिलों के अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल थे। जब्त की गई दवाओं के 10 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि इनकी असलियत और आपूर्ति चेन का पता चल सके।

हालांकि, कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपी पप्पू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है।

रिवेंटिस हेल्थकेयर (हिमाचल प्रदेश, बद्दी) से मैन्युफैक्चर्ड इन दवाओं के बारे में जानकारी मिली है। छापेमारी से पहले, दवा माफिया का सरगना पप्पू वहां से भाग निकला था। पुलिस और ANTF की टीमें अब बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही हैं और ड्रग्स की सप्लाई चेन का पर्दाफाश करने में जुटी हैं।

Related Articles

Back to top button