INS विक्रांत, आकाश, S400… भारतीय सेना की एयर डिफेंस प्रणाली से कांपा पाकिस्तान, कल रात ये रहे हीरो

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब तक की सबसे चरम स्थिति में पहुंच चुका है। भारतीय सेना के जबरदस्त प्रहार से पाकिस्तान की हेकड़ी....

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब तक की सबसे चरम स्थिति में पहुंच चुका है। भारतीय सेना के जबरदस्त प्रहार से पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है। सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है। इसके अलावा पाकिस्तान एयरफोर्स का एक AWACS विमान भी पंजाब प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो पाकिस्तान की सीमा में ही गिरा।

सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को भी भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने करारा जवाब दिया। गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागे, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इस हमले को पूरी तरह विफल कर दिया।

भारत की एयर डिफेंस प्रणाली की शक्ति

एल-70 एंटी एयरक्राफ्ट गन:
22 अप्रैल की रात पाकिस्तानी स्वार्म ड्रोन हमलों का भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक मुकाबला किया। उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में एल-70 गन और अन्य डिफेंस सिस्टम के जरिए 50 से अधिक ड्रोनों को नष्ट किया गया।

S-400 ट्रायम्फ मिसाइल सिस्टम:
पाकिस्तान द्वारा जम्मू एयरस्ट्रिप पर दागी गई 8 मिसाइलों को S-400 डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही खत्म कर दिया। भारतीय सेना की सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया।

INS विक्रांत:
अरब सागर में पहले से तैनात INS विक्रांत स्ट्राइक ग्रुप ने समंदर में भारत की ताकत का प्रदर्शन किया। यह समूह विमानवाहक पोत, विध्वंसक, फ्रिगेट और पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों से लैस है।

ZSU-23-4 शिल्का यूनिट्स:
रूसी मूल की यह प्रणाली प्रति मिनट 4,000 राउंड तक फायर कर सकती है। हाल ही में इसे छोटे ड्रोन से निपटने के लिए अपग्रेड किया गया है। यह UAV, हेलीकॉप्टर और हल्के बख्तरबंद वाहनों को निशाना बना सकती है।

आकाश मिसाइल सिस्टम:
7-8 मई की रात पाकिस्तान ने श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर और चंडीगढ़ समेत 15 शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की। आकाश प्रणाली ने श्रीनगर की ओर बढ़ रहे एक पाकिस्तानी JF-17 को नष्ट कर दिया और अन्य हवाई हमलों को भी नाकाम किया।

Related Articles

Back to top button