
लखनऊ: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। इस संबंध में आदेश संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार, जो भी पुलिसकर्मी वर्तमान में छुट्टी पर हैं, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी अब अपने स्तर से छुट्टी स्वीकृत नहीं करेगा। विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जा सकती है, और इसके लिए सिर्फ संबंधित पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी।
संयुक्त आयुक्त ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि यह निर्णय मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे।
इस फैसले से साफ है कि प्रशासन अब किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। राजधानी लखनऊ में हर स्तर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस बल को पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए हैं।









