
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों को लेकर उन्होंने जनता से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।
डिंपल यादव ने कहा, “शहरों में पहली बार ऐसा हुआ है कि दुश्मनों द्वारा फायरिंग की गई है। सूत्रों से पता चल रहा है कि कई लोगों की जान गई है, लेकिन इस बारे में सही आंकड़े सरकार ही दे सकती है। हमें किसी भी अफवाह में नहीं जाना चाहिए और सोच-समझकर खुद को हौसला देना चाहिए।”
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “हमें व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिलने वाली अपुष्ट सूचनाओं पर विश्वास नहीं करना चाहिए। सबसे ज़रूरी है कि हम अपनी सेना के साहस और ताकत पर भरोसा रखें।”
सांसद डिंपल यादव ने देश की एकता और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “जो हालात सरहद पर हैं, उसका सही और पूरी जानकारी सरकार और रक्षा विभाग ही दे सकते हैं। हम सबको मिलकर देश के हित में धैर्य और समझदारी के साथ कदम बढ़ाना होगा।”









