हम घर में घुसकर मारेंगे, एक भी मौका नहीं देंगे, हमला हुआ तो अपनी शर्तों पर जवाब, आदमपुर एयरबेस से बोले पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस से PM मोदी ने सेना के पराक्रम को सलाम किया। कहा - भारत माता की जय से कांपते हैं दुश्मन, हमला हुआ तो जवाब हमारी शर्तों पर होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से भारतीय सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए एक अत्यंत जोशीला और प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने भारतीय वायुसेना, नौसेना और थलसेना के पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि “हर सैनिक की शपथ में भारत माता की जय शामिल है।”

पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया ने भारत के जयघोष की ताकत देखी है। हमारी सेना ने इतिहास रच दिया है। आपने देश के हर नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।” उन्होंने जवानों को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया।

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की सेनाएं न केवल तेज हैं, बल्कि दुश्मन को चौंकाने की क्षमता भी रखती हैं। “20-25 मिनट में लक्ष्य भेदना कोई सामान्य बात नहीं है, पाक को समझ ही नहीं आया कि कब उसका सीना छलनी हो गया,” पीएम ने कहा।

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, “भारत पर नजर उठाने का अंजाम तबाही होगा। हम घर में घुसकर मारेंगे और एक भी मौका नहीं देंगे।” उन्होंने ये भी कहा कि अब आतंकी चैन से नहीं बैठ सकते और भारत की सीमाएं आतंक के खिलाफ स्पष्ट हैं।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर नागरिक विमानों को ढाल बनाने का आरोप लगाया और कहा कि भारत किसी भी प्रकार का “न्यूक्लियर ब्लैकमेल” अब सहन नहीं करेगा। उन्होंने दो टूक कहा, “अगर हमला हुआ, तो जवाब भी हमारी शर्तों पर ही होगा।”

Related Articles

Back to top button