Cannes 2025: उर्वशी का ‘मैं और मेरा तोता’ वाला लुक बना सबसे मंहगा जोक!, कीमत जान उड़े होश!

Cannes With Urvashi: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ₹4.68 लाख के क्रिस्टल एम्बेलिश्ड तोता क्लच और अतरंगी फिशटेल गाउन के साथ धूम मचाई। जानें क्यों उनका ये लुक सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार हो रहा है और विदेशी मीडिया क्या कह रही है।

Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपनी अतरंगी ड्रेस और अनोखे फैशन स्टाइल से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हंगामा मचा दिया। रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरने के लिए उर्वशी रौतेला पहुंची, लेकिन इस बार उनके साथ कुछ और भी खास था—एक तोते का क्लच। हालांकि यह तोता असली नहीं था, बल्कि एक क्रिस्टल एम्बेलिश्ड पैरट क्लच था, जिसे लेकर उर्वशी ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

उर्वशी का अतरंगी लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी ने एक मल्टीकलर स्ट्रक्चर्ड गाउन पहना, जिसमें फिशटेल स्टाइल और लंबा ट्रेल था। इस गाउन के साथ उन्होंने बड़े डैंगलर्स और हेवी आई मेकअप किया था। उनकी ड्रेस के साथ एक भारी टियारा भी मैच किया हुआ था।

पैरों में तोता, हाथ में क्लच

लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उर्वशी का हाथ में लिया हुआ क्रिस्टल एम्बेलिश्ड पैरट क्लच। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस क्लच की कीमत लगभग $5,495 (₹4,68,064.10) बताई जा रही है। एक्ट्रेस ने इस क्लच को चूमते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नेटिजन्स का रिएक्शन

नेटिजन्स का कहना था कि उर्वशी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के ड्रेसिंग नियमों का उल्लंघन किया। एक यूजर ने लिखा, “कान्स फिल्म फेस्टिवल प्राधिकरण के ड्रेसिंग नियमों को अनदेखा करने वाली पहली महिला।” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “वह एआई को कड़ी टक्कर दे सकती है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “यह क्या पहन लिया है? अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से ड्रेस पहननी चाहिए थी।”

क्या उर्वशी का ये स्टाइल कान्स में सजेगा या फिर ट्रोलिंग का हिस्सा बनेगा?

उर्वशी रौतेला के इस फैशन लुक को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल जारी है। क्या यह अतरंगी स्टाइल फैशन के नए पैमाने को तय करेगा या फिर एक और बॉलीवुड सितारे की शर्मिंदगी बन जाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी के इस अनोखे लुक पर निगाहें बनी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button