सपा सांसद राम गोपाल यादव ने व्योमिका सिंह वाले बयान पर दी सफाई, सीएम योगी पर साधा निशाना

मुरादाबाद में ऑपरेशन सिंदूर के बहाने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने ....

मुरादाबाद में ऑपरेशन सिंदूर के बहाने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सफाई दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में धर्म, जाति और वर्ग के आधार पर लोगों पर गलत तरीके से मुकदमे लगाए जा रहे हैं, महिलाओं व अन्य वर्गों पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने बिना पूरी बात सुने ही उनका बयान ट्वीट कर दिया।

रामगोपाल यादव ने लिखा कि उन्होंने एक कार्यक्रम में इस विकृत मानसिकता को उजागर किया था जहां कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे अधिकारीयों को उनके धर्म के नाम से गाली दी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर ये लोग जान जाते कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं, तो ये अधिकारी भी निशाने पर होते। यादव ने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष के अलावा किसी पर भरोसा नहीं है क्योंकि कुछ मीडिया चैनल सत्ता के दबाव में हैं।

मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रामगोपाल यादव ने सेना के तीन प्रमुख अधिकारियों की जाति का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में एक मुसलमान, एक जाटव और एक यादव ने मुख्य भूमिका निभाई, जो पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं। रामगोपाल यादव ने भाजपा पर इस अभियान का श्रेय लेने पर सवाल उठाए।

इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव को कड़ी फटकार लगाई। योगी ने कहा कि सेना की वर्दी को जातिवादी नजरिए से नहीं देखा जाता और किसी वीरांगना को जाति की परिधि में बांधना न केवल सपा की संकीर्ण सोच है, बल्कि यह सेना और देश की अस्मिता का अपमान है।

Related Articles

Back to top button