न मिर्जापुर न पंचायत 80 के दशक का ये टीवी शो है सबसे ज्यादा पॉपुलर

Malgudi days:ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ने के साथ वेब सीरीज की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है।

Malgudi days:ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ने के साथ वेब सीरीज की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है। मिर्जापुर, पंचायत, फैमिली मैन और सेक्रेड गेम्स जैसी सीरीज ने ओटीटी का ग्राफ ऊंचा किया है। फिल्मी सितारे भी अब ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन नई सीरीज से भी ज्यादा पॉपुलर एक पुराना टीवी शो है?

मालगुडी डेज — 86 के दशक का सुपरहिट शो

यह शो साल 1986 में दूरदर्शन पर रिलीज हुआ था। आरके नारायण की कहानियों पर आधारित इस शो को उधार के पैसों से बनाया गया था, लेकिन इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। शो के पहले तीन सीजन शंकर नाग ने डायरेक्ट किए और चौथा सीजन कविता लंकेश ने। हिंदी में इस शो के 50 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हुए थे।

आईएमडीबी ने इस शो को 9.4 की रेटिंग दी है, जो आज की कई सुपरहिट वेब सीरीज से भी बेहतर है।

खास बातें

  • 1986 के दशक में मालगुडी डेज इतना पॉपुलर हुआ कि इंडियन रेलवे ने कर्नाटक के अरसालू स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन कर दिया।
  • शो में गिरिश कर्नाड, अनंत नाग जैसे कलाकार थे। मास्टर मंजूनाथ ने स्वामी का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
  • 2020 में इसी नाम से फिल्म बनी, जो अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है।

शो की पॉपुलरिटी के बाद रेलवे ने बदला स्टेशन का नाम

80 के दशक में यह शो बेहद लोकप्रिय हुआ था, जिसके सम्मान में इंडियन रेलवे ने कर्नाटक के अरसालू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन रख दिया था।

Related Articles

Back to top button