प्रेम संबंधों में बाधा बनी मां को बेटी ने ही उतारा मौत के घाट, प्रेमी संग मिलकर की हत्या

लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान उषा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या की मास्टरमाइंड खुद उसकी बेटी लकी थी, जिसने अपने प्रेमी शाहिद के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, बेटी और उसके प्रेमी ने पहले उषा सिंह का गला दबाकर हत्या की, फिर चेहरे के पास लगे शीशे से गला रेत दिया, ताकि पहचान और सबूत मिटाए जा सकें। यह वारदात देर रात को अंजाम दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद लकी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट और दुष्कर्म की झूठी कहानी गढ़ दी। उसने पुलिस को बताया कि वह कमरे में सो रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे, मां के साथ गलत हरकत की, लूटपाट की और हत्या कर फरार हो गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि बीते साल लकी अपने प्रेमी शाहिद के साथ फरार हो गई थी। इस पर मां ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस ने कार्रवाई की थी। तभी से मां के विरोध के कारण दोनों के मिलने में रुकावट आ रही थी। इसी वजह से बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या की साजिश रची।

Related Articles

Back to top button