Lucknow: नवोदय विद्यालय परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने वाला गैंग पकड़ा गया, सरगना समेत 7 गिरफ्तार

Lucknow: नवोदय विद्यालय परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने वाला गैंग पकड़ा गया, सरगना समेत 7 गिरफ्तार लखनऊ में नवोदय विद्यालय समिति की परीक्षा

Lucknow: नवोदय विद्यालय परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने वाला गैंग पकड़ा गया, सरगना समेत 7 गिरफ्तार लखनऊ में नवोदय विद्यालय समिति की परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गैंग के सरगना सूरज मौर्य समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में सूरज मौर्य के अलावा गैंग के सदस्य शंभू नाथ और अरविंद शामिल हैं। वहीं परीक्षार्थी रितेश मौर्य, हरिकेश यादव, शिवम और अंजलि मौर्य को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह गिरोह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति की जूनियर क्लर्क और लैब अटेंडेंट पदों की परीक्षा में तकनीकी उपकरणों के माध्यम से नकल करा रहा था।

STF ने प्रयागराज के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से इन लोगों को पकड़ा और इनके कब्जे से ब्लूटूथ डिवाइस, ओएमआर शीट्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। STF की इस कार्रवाई को परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button