
Desk : केंद्र सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एक अहम फैसला लेते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। डेका 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और जुलाई 2022 से देश की सबसे महत्वपूर्ण खुफिया एजेंसी के मुखिया के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 20, 2025
इंटेलीजेंस ब्यूरो IB के डायरेक्टर तपन कुमार का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है।#BreakingNews #IBChief #TapanKumarDeka #IntelligenceBureau pic.twitter.com/51aYQfyvFa
तपन डेका को आतंकवाद विरोधी अभियानों और खुफिया तंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में IB ने कई अहम आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिली। कार्यकाल विस्तार का निर्णय गृह मंत्रालय की सिफारिश और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लिया गया।
यह विस्तार ऐसे समय में आया है जब देश कई संवेदनशील सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। डेका के अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए सरकार ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है। उनके नेतृत्व में IB से यह उम्मीद की जा रही है कि वह देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।









