Budaun: मेंथा ऑयल फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी भयंकर आग, बचाव कार्य जारी!

मेंथा ऑयल फैक्ट्री में जोरदार धमाका और भयंकर आग लगने से भारी नुकसान, राहत एवं बचाव कार्य जारी। घटना की ताज़ा जानकारी पढ़ें।

Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी कस्बे के बाहर स्थित भारत मिंट मेंथा ऑयल फैक्ट्री में अचानक तेज आंधी और तूफान के कारण भीषण आग लग गई। आग के साथ फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुए, जिससे आसपास का क्षेत्र दहल उठा। आग इतनी भयंकर थी कि उसका धुआं करीब 4 किलोमीटर दूर तक नजर आ रहा था। फैक्ट्री में सिलेंडर फटने की आवाजें भी सुनाई दीं।

हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 250 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगते ही कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों और दीवारों से कूदकर भागने लगे। कई कर्मचारी मलबे और आग की चपेट में आ गए, हालांकि जिलाधिकारी ने किसी हताहत की पुष्टि नहीं की। घटनास्थल पर एंबुलेंस और दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुईं हैं।

विस्फोटों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आग की लपटें दूर-दूर तक फैल गईं। इससे दमकल विभाग के लिए आग पर काबू पाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया। प्रशासन ने आसपास के गांवों को खाली कराने का फैसला किया। खासकर कूड़ा नरसिंहपुर गांव को जहरीली गैस रिसाव के खतरे के चलते पूरी तरह खाली कराया गया, जहां करीब 900 लोग रहते थे। इन लोगों को आसपास के उझानी, संजरपुर, हजरतगंज के बारातघर, ग्राम सचिवालय, धर्मशाला और मंदिर में ठहराया गया है।

बदायूं प्रशासन और दमकल विभाग ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग से कितने लोग घायल या प्रभावित हुए हैं। घटना के बाद आसपास के जिलों से भी एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं।

Related Articles

Back to top button