समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय शंकर तिवारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने अजीत पांडे को भी राहत देते हुए जमानत दे दी है।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 7 अप्रैल को गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़े बैंक लोन घोटाले में दोनों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंकों के कंसोर्टियम से 754 करोड़ रुपये का लोन लिया गया, जिसे हड़प लिया गया।

ईडी ने विनय शंकर तिवारी और अजीत पांडे को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था।अब हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद उन्हें इस मामले में अस्थायी राहत जरूर मिली है, लेकिन कानूनी लड़ाई अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button