
खुखुंदू थाना क्षेत्र में बारात के बीच घटी वारदात
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बारात समारोह के दौरान अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजूरी करौता गांव में हुई।
कुशीनगर से बारात में शामिल होने आया था युवक
मृतक युवक कुशीनगर से बारात में शामिल होने देवरिया आया था। बारात के दौरान ही बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर बीच समारोह में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
हत्यारों का सुराग नहीं, इलाके में दहशत
गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारों की पहचान की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है।









