पेड़ के नीचे आराम कर रहे युवक की नाले की कीचड़ में दबकर मौत,पढ़िए पूरी खबर

थाना बारादरी क्षेत्र में सड़क किनारे पेड़ की छांव में आराम कर रहे युवक सुनील प्रजापति की उस वक्त मौत हो गई, जब नगर निगम के कर्मचारियों ने नाले की सफाई के दौरान कीचड़ से भरी ट्रॉली उसी जगह पर उलट दी।

रेली में दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना बारादरी क्षेत्र में सड़क किनारे पेड़ की छांव में आराम कर रहे युवक सुनील प्रजापति की उस वक्त मौत हो गई, जब नगर निगम के कर्मचारियों ने नाले की सफाई के दौरान कीचड़ से भरी ट्रॉली उसी जगह पर उलट दी।

ट्रॉली से गिरी भारी मात्रा में सीवर की सिल्ट (कीचड़) सीधे सुनील के ऊपर आ गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। वे नगर निगम की लापरवाही और असावधानीपूर्ण कार्यशैली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

प्रशासन ने फिलहाल जांच के आदेश दिए हैं और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button