भारत में iPhone बनाने पर ट्रंप की APPLE को धमकी, 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर Apple जैसी बड़ी टेक कंपनियों को निशाने पर लिया है। इस बार उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर Apple चीन की जगह भारत या किसी अन्य देश में iPhone निर्माण करेगा


डॉनल्ड ट्रंप ने कहा– Apple अगर चीन छोड़कर भारत या अन्य देशों में उत्पादन करेगा तो लगेगा भारी टैक्स


वॉशिंगटन- अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर Apple जैसी बड़ी टेक कंपनियों को निशाने पर लिया है। इस बार उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर Apple चीन की जगह भारत या किसी अन्य देश में iPhone निर्माण करेगा, तो अमेरिका में इन उत्पादों पर 25% तक टैरिफ (आयात शुल्क) लगाया जा सकता है।

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब Apple ने हाल ही में भारत में अपने उत्पादन को विस्तार देने की घोषणा की है। कंपनी पहले ही तमिलनाडु और कर्नाटक में iPhone के कई मॉडलों का निर्माण शुरू कर चुकी है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम अमेरिका में नौकरियों को बनाए रखना चाहते हैं। अगर Apple भारत या अन्य देशों में उत्पादन करेगा, तो उसे अमेरिका में इन उत्पादों को बेचने के लिए भारी टैक्स देना होगा।”

ट्रंप पहले भी ‘मेड इन अमेरिका’ नीति के तहत कंपनियों को घरेलू उत्पादन के लिए प्रेरित करते रहे हैं। हालांकि Apple की ओर से अभी तक इस चेतावनी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ट्रंप का यह रुख भारत में Apple की बढ़ती गतिविधियों को प्रभावित कर सकता है। साथ ही यह वैश्विक टेक सप्लाई चेन में नई बहस को जन्म दे सकता है।

Related Articles

Back to top button