CO सिटी ने सेना के जवान को जड़ा थप्पड़! देवरिया में हंगामा, पुलिस कार्रवाई पर सवाल

देवरिया में CO सिटी संजय कुमार रेड्डी ने सेना के जवान को थप्पड़ मारा, जिसके बाद भारी हंगामा हुआ। जवान की पिटाई और पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल। पूरी घटना और विवाद की जानकारी।

Deoria: जहा एक तरफ सरकार ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का मनोबल बढ़ा रहीं है और देश के कोने-कोने मे तिरंगा यात्रा निकाल जवानों का सम्मान कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ देवरिया जिले के CO सिटी संजय कुमार रेड्डी और कोतवाली पुलिस की करतूत ने सबको शर्मसार कर दिया है.

CO सिटी संजय कुमार रेड्डी ने जवान को जड़ा थप्पड़

आपको बता दे कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाला विकास प्रजापति जो असम राइफल में जवान है घर छुट्टी आए है वह अपने किसी रिश्तेदार को बाईक से लेने देवरिया रेलवे स्टेशन पर आये थे बताया जाता है कि जैसे ही जवान ने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी करने की कोशिश की वैसे ही CO सिटी संजय कुमार रेड्डी वाहन चेकिंग करते वहां पहुच गये और बाईक का फोटो खींचने लगे तभी जवान ने पूछा कि आप क्या कर रहे है और जवान भी उनका वीडियो बनाने लगा उतने पर ही CO भड़क गये और जवान का मोबाईल छीन लिया और जवान को थप्पड़ जड़ दिया उसके बाद जवान ने भी.CO का मोबाइल छीन लिया।

अगले दिन धारा 151 में चालान

यह देखते ही वहां कुछ लोग इकट्ठा हो गए जैसे ही लोगों को यह जानकारी हुई की पुलिस ने सेना के जवान को थप्पड़ मारा है वहां मौजूद लोग सेना के जवान के समर्थन में उतर गए और जमकर हंगामा करने लगे कुछ देर बाद वहां भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और सेना के जवान को कोतवाली लेकर चली गई सेना का जवान का आरोप है कि पुलिस ने मुझे मारा-पीटा और देर रात तक कोतवाली में बैठा कर रखा अगले दिन धारा 151 में चालान किया और सुबह उसके बाइक का 5000 हज़ार रुपये का चालान किया गया।

वहीं पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि दो युवक नशे में दूत थे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से भीड़ गए उनका मेडिकल कराया गया उसके बाद उनके ऊपर विधिक कार्रवाई की गई..

Related Articles

Back to top button