बॉयफ्रेंड के लिए दादी ने पोती की गला रेतकर की हत्या, बहू को फंसाने की थी साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्ची की मां शिवानी अपनी बेटी के साथ मच्छरदानी में चारपाई पर सो रही थी। सुबह जब शिवानी की नींद खुली तो उसने देखा कि बच्ची के गले से खून बह रहा है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक रंजिश की आग में एक मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कुतुबपुर कुसानी में 5 महीने की बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि इस वारदात को अंजाम किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि खुद उसकी दादी ने अपने पति और बेटी के साथ मिलकर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्ची की मां शिवानी अपनी बेटी के साथ मच्छरदानी में चारपाई पर सो रही थी। सुबह जब शिवानी की नींद खुली तो उसने देखा कि बच्ची के गले से खून बह रहा है। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या की साजिश खुद दादी सरिता ने रची थी। सरिता का अपनी बहू शिवानी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले शिवानी ने अपनी सास को एक गैरमर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और यह बात परिवार में फैला दी थी। इसी रंजिश में सास ने अपने पति और बेटी के साथ मिलकर बहू को सबक सिखाने के लिए उसकी बच्ची की हत्या कर दी।

साजिश के तहत, नंद ने बहू की चाय में नींद की गोलियां मिला दीं, और रात में जब शिवानी गहरी नींद में थी, तब दादी ने बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी। ब्लेड दादा ने उपलब्ध कराया था। साजिश के पीछे मंशा थी कि बच्ची की हत्या का आरोप बहू पर लगे और वह जेल चली जाए।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सख्त पूछताछ में दादी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसके साथ साजिश में शामिल अन्य परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

Related Articles

Back to top button