लखनऊ में दो दिन बाद मिला कोरोना का दूसरा केस, देशभर में तेजी से बढ़ रहे आंकड़े

राजधानी लखनऊ में दो दिन के भीतर कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार को आशियाना क्षेत्र की 53 वर्षीय महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला ने हाल ही में उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा की थी और 22 मई को घर वापस लौटी थीं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महिला में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं, जिसके चलते उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। रिपोर्ट एक निजी लैब की जांच में सामने आई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। कोरोना के एक बार फिर से सामने आ रहे मामलों ने स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट मोड पर ला दिया है।

Related Articles

Back to top button