Ukraine Crisis : यूक्रेन से यूपी घर लौटा MBBS का छात्र, सुनाई वहां की भयावह द्रश्य..

यूक्रेन पर रुसी हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं के वतन वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा सभी तैयारी की जा रही है। लेकिन कुछ भारतीय छात्र ऐसे भी है जो सकुशल वतन वापसी कर अपने परिवार में लौट आये है। इन्ही में से एक है एम बी बी एस के छात्र है ऋतिक पांचाल है जो शुक्रवार सुबह यूक्रेन से भारत लौट आये है। वही ऋतिक पांचाल उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद के खतौली के रहने वाले है। जो यूक्रेन से सही सलामत घर लौटे है।

वही ऋतिक ने बताया की वहां पर बच्चों के साथ बड़ी प्रॉब्लम है क्योंकि आपातकालीन स्थिति में है वहां के लोग बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए क्योंकि ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं है, बिजली की बड़ी समस्या है कभी बिजली आ रही है कभी भाग रही है तो इस तरह की कई तमाम तरह की परिस्थितियां बनी हुई है, बच्चे अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं मैं 2018 में यूक्रेन गया था मेरा फोर्थ ईयर है अभी वहां पर वहां पर ट्रेन भी नहीं चल रही है, किसी तरह में एयरपोट आया फिर मुझे जाना था अल्माटी और अल्माटी से मैं दिल्ली आया।

वहां पर जो मेरे दोस्त हैं उनके पास बनकर में जाने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है क्योंकि वहां बमबारी हो रही है। मेरा सरकार से आग्रह है कि इस समय पैसे की आने से ज्यादा वहां पर जो मेरे साथी मेरे दोस्त फंसे हुए हैं उन्हें वहां से निकाला जाए और उनकी वतन वापसी कराई जाए क्योंकि हवाई जहाज का टिकट भी बहुत महंगा हो गया है, इसलिए उन्हें जल्दी वहां से निकालकर सकुशल वतन वापसी लाया जाए। वंही ऋतिक पांचाल की माँ रेखा पांचाल का कहना है की जिस तरह मेरा बेटा सही सलामत घर लौट आया है उसी तरह सभी माँ बहन के बेटे और भाई घर लौट आये। क्योंकि वंहा का माहौल बहुत ख़राब है। सभी को अपने बच्चो की चिंता है।

Related Articles

Back to top button