गोरखपुर में तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तेज रफ्तार ने चार युवकों की जिंदगी लील ली। बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर एक ग्रैंड विटारा कार और अपाचे बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह भीषण हादसा CCTV कैमरे में भी कैद हो गया है, जो घटना की भयावहता को बयां कर रहा है।

घटना स्थल पर ही तीन की मौत, चौथे ने रास्ते में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार, चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर फोरलेन की ओर से अपने घर लौट रहे थे। सिधुआपार जाने के लिए वे जैसे ही हाईवे पर चढ़े, तभी गोरखपुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि प्रदुम्न उर्फ प्रदीप (22), सुनील (22) और अरविंद (23) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राहुल कुमार (22) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।

इलाके में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया था, जहां तीन युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश और मातम का माहौल है।

Related Articles

Back to top button