अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर आगरा में कार्यक्रम, CM योगी बोले- भारत आतंकियों को घुसकर मारता है

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए।

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए लोकमाता अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

सीएम योगी ने कहा, “लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य किया और भारत की सांस्कृतिक विरासत को बचाने का महान कार्य किया। उन्होंने मंदिरों का जीर्णोद्धार कर राष्ट्र को उसकी पहचान लौटाई।”

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रजभूमि पर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद हमेशा रहता है। उन्होंने इस मौके पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और अन्य मंदिरों के पुनर्निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि पहले इन मंदिरों को आक्रांताओं ने नष्ट किया था, अब पुनर्स्थापना हो रही है।

सीएम ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति पर भी दो टूक बयान दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान जहां आतंकवादियों को पालता है, वहीं भारत उन्हें घुसकर मारता है। डबल इंजन की सरकार में देश और राज्य दोनों का तेज़ विकास हो रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश अब माफियाओं से मुक्त हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “देश को राष्ट्र नायकों से प्रेरणा मिलती है और बीजेपी सरकार ऐसे नायकों का सम्मान करती है। विकास की राह में अब कोई बैरियर नहीं रह गया है।”

कार्यक्रम में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें ‘विराट व्यक्तित्व’ बताया गया।

Related Articles

Back to top button