Coronavirus update: देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, एक्टिव केस 3,395 के पार

Coronavirus update: देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। पिछले सात दिनों में लगभग 2000 नए मामले दर्ज किए गए हैं

Coronavirus update: देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। पिछले सात दिनों में लगभग 2000 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,395 हो गई है। यह आंकड़ा पिछले दो वर्षों में पहली बार 3,000 के पार पहुंचा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल में सबसे ज्यादा 1,336 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (467) और दिल्ली (375) में संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें से एक-एक मौत दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हुई है। अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात में 265, कर्नाटक में 234, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 एक्टिव केस हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल ज्यादातर मरीजों की हालत गंभीर नहीं है और लोग होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं। हालांकि राज्यों ने सतर्कता बरतने की अपील की है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता के निर्देश दिए हैं।

सरकार ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और हाथ धोने जैसे कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।

यूपी में भी बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा

कोरोना की रफ्तार उत्तर प्रदेश में भी लगातार बढ़ती जा रही है पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 32 मामले सामने आए हैं। वहीं बात करें एक्टिव केसों की तो उत्तर प्रदेश में 149 एक्टिव मामले हैं।

Related Articles

Back to top button