
आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने रोमांचक अंदाज़ में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। खास बात यह है कि दोनों ही टीमें अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई हैं, लिहाजा इस बार आईपीएल को नया विजेता मिलने जा रहा है।
मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार 44-44 रन की पारी खेली, लेकिन लक्ष्य काफी बड़ा साबित नहीं हो सका। पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रन की शानदार पारी के दम पर 19वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।
मैच का सबसे भावुक क्षण तब आया जब श्रेयस अय्यर ने विजयी छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या मैदान पर ही सिर झुकाकर बैठ गए। वह हार से काफी आहत नजर आए। तभी पंजाब के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस उनके पास पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। स्टोयनिस के इस स्पोर्ट्समैनशिप वाले भाव की हर ओर सराहना हो रही है।
अब सबकी नजरें 2 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां पंजाब और आरसीबी में से कोई एक टीम आईपीएल की ट्रॉफी पहली बार अपने नाम करेगी।









