
लखनऊ: राजधानी की मेट्रो सेवा का दायरा अब और बढ़ने वाला है। लखनऊ मेट्रो के फेज-2 का निर्माण कार्य इसी साल अक्टूबर में शुरू किया जाएगा। यह फेज चारबाग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर वसंत कुंज तक जाएगा और करीब 12 किलोमीटर लंबा होगा। इस रूट से शहर की करीब 20 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
मेट्रो से कम समय में तय होगा व्यस्त रूट
फिलहाल चारबाग से वसंत कुंज तक का सफर करने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाता है। लेकिन मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद यह दूरी सिर्फ 20 मिनट में तय की जा सकेगी। इस रूट पर लखनऊ के सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाके शामिल हैं।
किन क्षेत्रों को होगा फायदा
नया फेज चारबाग से शुरू होकर रत्ती के खस्ते, अमीनाबाद बाजार, पांडेयगंज की गल्ला मंडी, सिटी स्टेशन और मेडिकल कॉलेज होते हुए ठाकुरगंज, बालागंज, सआदतगंज को जोड़ेगा और अंत में हरदोई रोड स्थित वसंत कुंज तक पहुंचेगा।
भविष्य में 2 लाख यात्री करेंगे रोज सफर
लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (LMRC) के मुताबिक, इस रूट पर प्रतिदिन करीब 2 लाख यात्री सफर करेंगे। व्यस्त बाजारों, शैक्षिक संस्थानों और आवासीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले इस फेज की योजना को यात्री सुविधाओं और समय की बचत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
शहर को मिलेगा ट्रैफिक जाम से राहत
फेज-2 के शुरू होने से पुराने लखनऊ और पश्चिमी हिस्सों को बड़ी राहत मिलेगी, जहां ट्रैफिक जाम आम समस्या है। यह नया मेट्रो रूट सार्वजनिक परिवहन को और सशक्त बनाएगा, जिससे पर्यावरण को भी लाभ होगा और सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा।









