भारत के प्रति काफी सकारात्मकता है, पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हुआ, 4 देशों की यात्रा के बाद बोली रेखा शर्मा

नई दिल्ली। चार देशों की विदेश यात्रा से लौटने के बाद भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि इस दौरे के दौरान भारत के प्रति जबरदस्त सकारात्मकता देखने को मिली और पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठ को तथ्यों के साथ खंडित किया गया। बैजयंत पांडा के नेतृत्व में गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा सफल रही।

रेखा शर्मा ने ANI से बातचीत में कहा, “हमने बहरीन, सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया का दौरा किया। हमारे नेता बैजयंत पांडा ने जो बिंदु रखे, उन्हें गंभीरता से लिया गया। पाकिस्तान ने जिन देशों में भारत के खिलाफ गलत जानकारी फैलाई थी, वहां हमने सबूतों के साथ जवाब दिया और उन्होंने समझा कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा था।”

ऑपरेशन सिंदूर का संदेश स्पष्ट किया

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र भी किया गया। उन्होंने साफ कहा कि भारत अब कमजोर नहीं है और अगर पाकिस्तान फिर ऐसी हरकत करता है तो ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम दोहराए जाएंगे।

रेखा शर्मा ने बताया, “हम जहां भी गए, वहां हमें आतंकवाद के खिलाफ समर्थन मिला। क्योंकि इन देशों ने भी आतंकवाद का सामना किया है। इसलिए वे भारत की स्थिति को समझते हैं और हमारे साथ खड़े हैं।”

‘एकजुट भारत’ का संदेश दिया गया

रेखा शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सभी राजनीतिक दलों और धर्मों के नेता शामिल थे, लेकिन सभी ने एक सुर में दुनिया को यही संदेश दिया कि भारत एकजुट है

उन्होंने कहा, “यह दिखाना ज़रूरी था कि भारत एकजुट है और सरकार जो भी फैसला लेती है, सभी राजनीतिक दल उसका समर्थन करते हैं।”

इस प्रतिनिधिमंडल में बैजयंत पांडा के अलावा हरशवर्धन शृंगला, निशिकांत दुबे, फंगनोन कोन्यक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद भी शामिल थे। इस दौरे में उन्होंने चारों देशों के नेताओं से मुलाकात की और 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की स्थिति स्पष्ट की।

Related Articles

Back to top button