कन्नड़ भाषा विवाद पर कमल हासन अड़े, बोले- माफी नहीं मांगूंगा

कन्नड़ भाषा को लेकर की गई टिप्पणी पर अभिनेता कमल हासन फिर सुर्खियों में हैं। अपनी नई फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कह दिया था

कन्नड़ भाषा को लेकर की गई टिप्पणी पर अभिनेता कमल हासन फिर सुर्खियों में हैं। अपनी नई फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कह दिया था कि “कन्नड़ असल में तमिल से निकली भाषा है”, जिससे विवाद खड़ा हो गया। कर्नाटक में उनके इस बयान का तीखा विरोध हुआ और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने धमकी दी कि अगर हासन ने माफी नहीं मांगी तो फिल्म की रिलीज रोक दी जाएगी।

मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी हासन को फटकार लगाई और कहा कि “आप इतिहासकार या भाषाविद नहीं हैं, जो ऐसा दावा करें।” अदालत ने यह भी जोड़ा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी का दायरा किसी समुदाय की भावनाओं को आहत करने तक नहीं बढ़ाया जा सकता।

हालांकि, कमल हासन ने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “अगर मैं गलत नहीं हूं, तो माफी क्यों मांगूं? मेरे बयान को संदर्भ से काटकर पेश किया गया।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पहले भी धमकियां मिली हैं लेकिन वे लोकतंत्र और कानून में विश्वास रखते हैं। साथ ही तमिलनाडु से मिले समर्थन के लिए आभार जताया।

अब देखना यह होगा कि यह विवाद फिल्म की रिलीज और बॉक्स ऑफिस पर असर डालता है या नहीं।

Related Articles

Back to top button