
भारत की ग्रोथ स्टोरी बरकरार: मोर्गन स्टेनली को दीर्घकालिक भरोसा
मोर्गन स्टेनली के चीफ ग्लोबल इकोनॉमिस्ट सेठ कारपेंटर ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है और रिसर्च हाउस लंबे समय से भारत को लेकर बुलिश है।
मुद्रास्फीति नियंत्रण में, RBI को नीति में ढील का अवसर
कारपेंटर के अनुसार, भारत में महंगाई फिलहाल नियंत्रण में है। गिरते ऊर्जा मूल्य और नरम डॉलर की वजह से भारतीय रिज़र्व बैंक के पास मौद्रिक नीति में लचीलापन है।
बुनियादी ढांचे में निवेश और कारोबारी माहौल बना रहा है दीर्घकालिक मजबूती
सरकार की फिस्कल पॉलिसी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश को भारत की दीर्घकालिक वृद्धि का आधार बताते हुए कारपेंटर ने कहा, “इस विस्तार में अभी लंबा रास्ता बाकी है।”
वैश्विक व्यापार में गिरावट की आशंका, लेकिन भारत को होगा फायदा
जहां चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त बनी हुई है, वहीं कारपेंटर का मानना है कि भारत वैश्विक सप्लाई चेन में हो रहे बदलावों से लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा, “भारत की मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम अब वैश्विक मांग को पूरा करने की स्थिति में है।”
भारत की रणनीतिक स्थिति मजबूत, अगले कुछ वर्षों तक ग्रोथ बनी रहेगी
सेठ कारपेंटर ने साफ तौर पर कहा कि मोर्गन स्टेनली भारत की निकट और दूरगामी आर्थिक संभावनाओं को लेकर सकारात्मक है।









