500 साल बाद लौटा राम नगरी का गौरव, गंगा अब अविरल और निर्मल…अयोध्या में बोले सीएम योगी

अयोध्या में सीएम योगी ने राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पर दी बधाई। बोले- गंगा आज अविरल, प्रयागराज कुंभ में आए थे 66 करोड़ लोग।

“भगीरथ की तपस्या से मां गंगा आईं, अब हैं निर्मल और अविरल” – सीएम योगी

अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगीरथ की तपस्या से मां गंगा धरती पर आईं और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से गंगा पूरी तरह से निर्मल और अविरल हो चुकी हैं।

“प्रयागराज कुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालु आए थे” – सीएम योगी का दावा

सीएम योगी ने बताया कि प्रयागराज कुंभ के आयोजन में रिकॉर्ड तोड़ 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने इसे भारत की आध्यात्मिक शक्ति और सांस्कृतिक एकता का प्रमाण बताया।

“एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाएं” – सीएम योगी की भावुक अपील

मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं को जोड़ते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। यह सिर्फ पर्यावरण नहीं बल्कि संस्कृति और संवेदना का भी विषय है।

राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पर सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, “500 सालों बाद राम नगरी का गौरव फिर से लौटा है। यह युगांतरकारी क्षण है और भारत की सांस्कृतिक चेतना का पुनर्जागरण भी।”

“सूखी नदियों को फिर से जीवन देंगे” – सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया कि राज्य सरकार सूखी और विलुप्त हो चुकी नदियों को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए व्यापक योजना बना रही है।

“अयोध्या धाम आना सौभाग्य की बात” – योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा, “अयोध्या आकर जो श्रद्धा की अनुभूति होती है, वह शब्दों से परे है। यह धाम न सिर्फ भारत की आस्था का केंद्र है बल्कि दुनिया को शांति का संदेश देने वाला तीर्थ है।”

Related Articles

Back to top button