ट्रैक्टर चोरी से जनरेटर तक, संगठित गैंग का खुलासा,पुलिस ने 10 आरोपियों को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश में चोरी के ट्रैक्टरों के इंजन से जनरेटर बनाने वाले एक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरोह लंबे समय से अवैध गतिविधियों में लिप्त था और भारी मात्रा में चोरी के ट्रैक्टर इंजनों का इस्तेमाल कर जनरेटर बनाकर बाजार में बेच रहा था।

जानकारी के मुताबिक, इस गैंग के खिलाफ साल 2023 में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। उस समय छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में चोरी के ट्रैक्टर इंजन और उनसे बनाए गए जनरेटर बरामद किए गए थे। उसी दौरान गैंग के 30 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

अब पुलिस ने इस केस में 10 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों की अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति को भी जब्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और उससे जनरेटर बनाकर उन्हें बेचकर मोटी कमाई कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब शेष फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button