Meerut: प्रेम प्रसंग के शक में CRPF जवान की नाबालिग बेटी की निर्मम हत्या, मां, मामा और ममेरे भाई गिरफ्तार

मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां CRPF जवान की नाबालिग बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। सिर काटकर उसकी लाश ....

मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां CRPF जवान की नाबालिग बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। सिर काटकर उसकी लाश परतापुर थाना क्षेत्र में फेंक दी गई। छात्रा की पहचान दौराला क्षेत्र के दादरी गांव निवासी आस्था के रूप में हुई है, जो पास के ही एक किशोर से दोस्ती के कारण घरवालों की नजर में थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या में खुद छात्रा की मां, दो मामा और ममेरा भाई शामिल थे। आस्था के ममेरे भाई की निशानदेही पर सिर की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आस्था का सिर एक नहर में फेंका गया था, जिसे बरामद करने की कोशिश की जा रही है। लाश मामा के गांव के पास ठिकाने लगाई गई थी, जिससे शक और गहराया।

बताया जा रहा है कि छात्रा की एक स्थानीय किशोर से दोस्ती परिवार को नागवार गुजर रही थी। इसी वजह से परिवार ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और अंजाम दिया। छात्रा की गुमशुदगी के बाद पुलिस को परतापुर इलाके में एक बिना सिर की लाश मिली थी, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया।

पुलिस का कहना है कि सिर बरामद होने के बाद और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामला ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button