फूड नहीं, गन डिलीवरी, UP में डिलीवरी बॉय से मिला तमंचों का जखीरा

रिपोर्ट : सचिन त्यागी

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने एक ऐसे शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जो स्विगी के डिलीवरी बॉय के वेश में दिल्ली, हरियाणा और यूपी के कई जनपदों में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। आरोपी सुधांशु, जो मूल रूप से हरियाणा के करनाल का निवासी है, रामराज पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अवैध हथियार सप्लायर क्षेत्र में सक्रिय है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जमालपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया, जहां एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई। घबराहट में वह गिर पड़ा, और तलाशी लेने पर उसके पास से 10 देशी तमंचे, 5 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुधांशु स्विगी में नाम मात्र का डिलीवरी बॉय है, लेकिन असल में वह एक बड़ा हथियार सप्लायर है। उसका नेटवर्क दिल्ली, हरियाणा, मेरठ और अन्य शहरों में फैला है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और अब उस गैंग की तलाश जारी है जिससे वह हथियार खरीदता और सप्लाई करता था।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button