थिएटर के बाहर मास्क लगाकर पहुंचे Akshay Kumar, भागने को हुए मजबूर; इंटरनेट पर मचा धमाल!

Akshay ने खुद इस मजेदार अनुभव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह चेक शर्ट और डेनिम जींस पहने दिख रहे हैं।

क्या आपने कभी किसी सुपरस्टार को अपनी फिल्म की रिलीज के बाद सीधे थिएटर के बाहर दर्शकों से रिव्यू लेते देखा है? जी हां, ये कारनामा किया है Bollywood के खिलाड़ी Akshay Kumar ने। अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Housefull 5’ के रिलीज के बाद अक्षय सीधे मुंबई के बांद्रा स्थित एक सिनेमाघर के बाहर पहुंचे और दर्शकों से फिल्म का रिव्यू लेने लगे।

Killer Mask में खुद को छिपाया, फिर भी पहचान लिए गए

इस दौरान Akshay Kumar ने अपना चेहरा छिपाने के लिए फिल्म में इस्तेमाल किया गया किलर मास्क पहन रखा था, जिससे अधिकतर लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। हालांकि कुछ दर्शकों ने उनके अंदाज़ और मास्क को पहचानते हुए तुरंत अनुमान लगा लिया कि मास्क के पीछे कोई और नहीं, बल्कि खुद अक्षय कुमार हैं।

Akshay ने खुद लिया फीडबैक, वीडियो में शेयर किया अनुभव

Akshay ने खुद इस मजेदार अनुभव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह चेक शर्ट और डेनिम जींस पहने दिख रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा,

“बस यूं ही आज सोचा बांद्रा में किलर मास्क लगाकर हाउसफुल 5 के शो से बाहर निकलते दर्शकों से रिव्यू लिया जाए। पकड़ा जाने वाला था लेकिन उससे पहले ही भाग गया। मस्त एक्सपीरियंस था!”

फैंस ने की फिल्म की जमकर तारीफ

वीडियो में दिखाया गया है कि ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म की कॉमेडी, स्टारकास्ट और एंटरटेनमेंट वैल्यू की तारीफ की। Akshay का यह अनोखा प्रमोशन स्टाइल अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button