Raja Raghuvanshi Murder Case: काशी ढाबे पर आई सोनम, रोती रही — फिर ऐसे पकड़ में आई ‘कातिल पत्नी’

गाजीपुर केस में बड़ा खुलासा, काशी ढाबे के मालिक ने बताया कैसे सोनम रघुवंशी रोती हुई आई, फोन मांगा और पुलिस के हत्थे चढ़ी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Raja Raghuvanshi Murder Case Updates : राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के बहुचर्चित मामले में अब एक नई और चौंकाने वाली कड़ी सामने आई है। जिस ‘कातिल पत्नी’ सोनम रघुवंशी को लेकर पुलिस और मीडिया में लगातार चर्चा है, वो आखिरकार कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ी — इसका सबसे बड़ा जवाब मिला है काशी ढाबे के मालिक साहिल यादव के बयान से।

ढाबा मालिक का चश्मदीद बयान — क्या था उस रात?

ढाबे के मालिक साहिल यादव ने मीडिया को बताया,”रात करीब 1 बजे सोनम हमारे ढाबे पर अकेली आई। वो काफी परेशान लग रही थी। सीधे मेरे पास आई और बोली – ‘फोन दो, घर बात करनी है।’ मैंने बिना सवाल किए फोन दे दिया।” “थोड़ी देर में ही वो फोन पर बात करते-करते रोने लगी। उसकी हालत देखकर मुझे लगा कुछ ठीक नहीं है। मैंने समझदारी से काम लिया और उसी फोन से उसके परिवार को उसकी लोकेशन शेयर कर दी।” “वो मानसिक रूप से अस्थिर लग रही थी। न कुछ खाया, न कुछ पूछा। मैंने उसे बस पानी दिया। फिर करीब आधे घंटे बाद उसके भाई का फोन आया। उन्होंने कहा कि पुलिस को जानकारी दो।” “करीब 2:30 बजे लोकल पुलिस आई और सोनम को साथ ले गई।”

सोनम की ‘गिल्ट ट्रिप’ या बचने की कोशिश?

अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या सोनम खुद भागने की कोशिश में थी, या फिर गिल्ट में डूबी हुई थी?
क्योंकि अगर वो भागना चाहती तो भीड़भाड़ से दूर ढाबे पर आकर फोन मांगना और फिर रो पड़ना — कहीं न कहीं उसके अंदर चल रही कशमकश को दर्शाता है।

केस की गहराई बढ़ी — CBI जांच की मांग

अब जब काशी ढाबे का ये नया चश्मदीद सामने आया है, मामला और पेचीदा हो गया है। कई लोग सोशल मीडिया पर CBI जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि सच्चाई की पूरी तस्वीर सामने आ सके। क्योंकि ढाबे पर उसकी मौजूदगी, उसका रोना, और फिर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाना — ये सब इशारा करता है कि कहानी में अभी और परतें खुलनी बाकी हैं।

Related Articles

Back to top button