अय्याशी के चक्कर में गई कुर्सी.. महिला संग वायरल वीडियो के बाद BJP ने जिलाध्यक्ष अमित किशोर को पार्टी से निकाला

महिला के साथ वायरल वीडियो मामले में गोंडा बीजेपी जिलाध्यक्ष अमित किशोर को पार्टी से निकाला गया। कारण बताओ नोटिस के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई पार्टी।

Gonda: सियासत की कुर्सी कभी-कभी इतनी नाजुक हो जाती है कि एक वायरल वीडियो भी उसे पलट देता है। गोंडा बीजेपी में बड़ा झटका तब आया जब पार्टी ने ज़िलाध्यक्ष अमर किशोर को महिला के साथ वायरल वीडियो मामले में पार्टी से निष्कासित कर दिया।

पूरा मामला

बीजेपी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामला पार्टी के संज्ञान में आते ही 25 मई 2025 को पत्रांक संख्या 05/BJPUP/2025 के अंतर्गत उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

पार्टी ने उनसे इस विवादास्पद प्रकरण पर स्पष्टीकरण (explanation) मांगा, लेकिन पार्टी नेतृत्व को दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं लगा। बस फिर क्या BJP ने तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।

“नेताओं की ज़िंदगी अब सिर्फ उनके भाषणों से नहीं, उनके वायरल क्लिप्स से तय होती है।” बीजेपी का यह फैसला बताता है कि पार्टी छवि के प्रति सजग है और अनुशासन पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं, राजनीतिक गलियारों में यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है।

Related Articles

Back to top button