बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, मिर्जापुर के सूरज टॉपर, टॉप-10 में शीबा परवीन इकलौती छात्रा

लखनऊ : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने मंगलवार को बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लखनऊ में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने टॉपरों की सूची और परिणाम जारी किया।

मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने परीक्षा में टॉप किया है। उन्हें कुल 400 में से 362.66 अंक मिले हैं। वहीं भदोही की शीबा परवीन को 333.992 अंकों के साथ दूसरी रैंक मिली है। शीबा परवीन टॉप-10 में शामिल होने वाली इकलौती छात्रा हैं। जौनपुर की शिवांगी यादव ने 331.992 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

1 जून को 69 जिलों के 751 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 3,44,546 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 3,05,099 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।

प्रदेश में कुल 2.40 लाख बीएड सीटें हैं और लगभग 2300 बीएड कॉलेज कार्यरत हैं। रिजल्ट केवल 16 दिनों के भीतर जारी कर देना प्रशासन की तत्परता को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button