Govinda-Sunita Divorce Rumours: सरनेम हटाने पर बोलीं सुनीता – “जब मैं दुनिया छोड़ूंगी, तभी हटेगा ‘आहूजा”

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। तलाक की खबरों के बीच अब सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम से ‘आहूजा’ सरनेम हटाकर चर्चाओं को और हवा दे दी है। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने साफ किया है कि यह कदम न्यूमरोलॉजी (अंक ज्योतिष) कारणों से उठाया गया है, न कि गोविंदा से किसी अनबन के चलते।

सुनीता ने कहा, “मैंने ये बदलाव एक साल पहले ही कर लिया था। डबल ‘S’ के कारण मुझे फेम और पहचान मिली है। अब मैं एक इंटरनेट पर्सनैलिटी बन चुकी हूं।” उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि ‘आहूजा’ सरनेम तभी हटेगा जब मैं इस दुनिया को अलविदा कह दूंगी।

इससे पहले भी सुनीता ने इंटरव्यू में गोविंदा के डूबते करियर की वजह उनके ‘गलत सर्कल’ को बताया था। हालांकि अब उन्होंने साफ कहा है कि उनके और गोविंदा के बीच सब कुछ ठीक है और वे एक हैप्पी फैमिली हैं।

फैक्ट चेक:

गोविंदा और सुनीता की शादी 1986 में हुई थी।

दोनों के दो बच्चे हैं – यशवर्धन और टीना।

तलाक की खबरों को लेकर दोनों में से किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Related Articles

Back to top button