
अयोध्या. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता एवं प्रत्याशी पवन पांडेय ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान सपा नेता पवन पांडेय ने यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने का दावा किया और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा प्रत्याशी पवन पांडेय ने कहा यूपी की जनता BJP सरकार को उखाड़ फेंकेगी, प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत की अखिलेश यादव की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा सरकार बनने पर अयोध्या के जमीन घोटालों पर जांच की जाएगी।
12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान जारी
बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 5वें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। यूपी चुनाव के 5वें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है। 5वें चरण में 12 जिलों में वोटिंग हो रही है, जिसमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी , अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा में वोटिंग हो रही है। वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद की गई है।









