उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन हो चुका है और मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 19 तारीख की शाम से शुरू हुई बारिश आने वाले 24 से 48 घंटों तक कहर बरपाएगी। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घरों से न निकलें और घूमने से बचें। मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि बिजली चमकने के समय खुले में न रहें पेड़, खंभों और टीनशेड से दूर रहें
इन क्षेत्रों के लिए जारी हुआ अलर्ट
बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर
पूर्वी यूपी के बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर
तराई क्षेत्र के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी
अवध क्षेत्र के सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या
पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाके









