वंदे भारत ट्रेन में सीट को लेकर बवाल, यात्री से की अभद्रता, मारपीट

वंदे भारत ट्रेन में भी अब वीवीआईपी कल्चर हावी हो गया है। ट्रेन में सफर कर रहे एक BJP विधायक के समर्थकों ने एक यात्री को जमकर पीटाई की है।

वंदे भारत ट्रेन में भी अब वीवीआईपी कल्चर हावी हो गया है। ट्रेन में सफर कर रहे एक BJP विधायक के समर्थकों ने एक यात्री को जमकर पीटाई की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बबीना से MLA राजीव सिंह पारीक्षा वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे थे। उन्हीं के कंपार्टमेंट में बगल की विंडो सीट पर राजकुमार नामक शख्स बैठा हुआ था जिससे विधायक जी ने सीट बदलने को कहा यात्री के मना करने के बाद विधायक जी भड़क गए और झांसी स्टेशन पर ही अपने गुंडों को बुलाकर उनसे मारपीट की और तो और सुरक्षाकर्मियों से भी पिटवाया। पूरा कृत्य देख बाकी के यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना को लेकर GRP ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी

पूरे प्रकरण के बात जो सबसे बड़ा सवाल है कि अब तक विधायक राजीव सिंह पारीक्षा की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई। GRP और रेलवे पुलिस ने मामले का संज्ञान लेने में देरी क्यों की। एक प्रीमियम ट्रेन के अंदर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे बाहर से कोई भी आकर किसी भी यात्री के साथ ऐसे कैसे मारपीट कर सकता है।

Related Articles

Back to top button