International Yoga Day 2025: लखनऊ में Deputy CM ने किया योग, सैकड़ों जगह गूंजा ‘योग का संदेश’

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया योगाभ्यास। अंबेडकर पार्क में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई नेता हुए शामिल। यूपी में विकसित हुए 100 से अधिक योग पार्क।

International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में योग का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आम लोगों से लेकर नेता और अफसरों तक, हर किसी ने इस विशेष दिन पर योगाभ्यास किया और योग के महत्व को समझा।

International Yoga Day: CM did yoga in Gorakhpur and Deputy CM did yoga in Lucknow, hundreds of programs were

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में योग सत्र में भाग लिया। इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने किया, जिसमें कई प्रमुख नेता जैसे नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का मकसद समाज के हर वर्ग तक योग को पहुंचाना और इसकी दैनिक जीवन में उपयोगिता को समझाना था।

International Yoga Day: CM did yoga in Gorakhpur and Deputy CM did yoga in Lucknow, hundreds of programs were

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न के तहत नगर विकास विभाग ने एक और बड़ी पहल करते हुए राज्य के 100 से अधिक नगरीय निकायों में योग पार्क विकसित किए हैं। इन पार्कों में योगाभ्यास के लिए ज़रूरी सभी सुविधाएं – जैसे ओपन जिम, शांत वातावरण और प्रशिक्षकों की व्यवस्था – उपलब्ध कराई गई।

International Yoga Day: CM did yoga in Gorakhpur and Deputy CM did yoga in Lucknow, hundreds of programs were

यह पहल सिर्फ एक दिन के उत्सव तक सीमित नहीं है, बल्कि योग को हर नागरिक की आदत बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

Related Articles

Back to top button