
ईरान और इज़रायल के बीच सीज़फायर के कुछ देर बाद ही इसे तोड़ दिया है और इज़रायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी हैं। पूरे इज़रायल में मिसाइल अलर्ट जारी कर दिया गया है और सायरन बज रहे हैं। हमले की पुष्टी खुद इज़रायली सेना ने की है। खासतौर पर उत्तरी और दक्षिणी इज़रायल में मिसाइल अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरी इजरायल में सायरन सक्रिय कर दिए गए हैं। मिसाइल लॉन्च की पहचान ईरान से होने की पुष्टि की जा चुकी है।
इज़रायल को नहीं मिला संभलने का मौका
मिली जानकारी के मुताबिक ये हमला सीज़फायर की संभावनाओं के दौरान ईरान ने इस हमले को अंजाम दिया। वहीं दूसरी तरफ तेहरान से हमले की चेतावनी भी जारी कर दी गई थी। इजरायल की एयर डिफेंस यूनिट हाई अलर्ट पर
हमले के बाद पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव फिर चरम पर पहुंच चुका है।
खामेनेई ने समर्पण करने से कर दिया था इंकार
बता दें कि इससे पहले अयातुल्ला खामेनेई ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था। उन्होंने लिखा ईरानी कौम कभी आत्मसमर्पण नहीं करती जो लोग ईरानी लोगों, उनके इतिहास को जानते हैं उन्हें पता होगा ईरानी राष्ट्र कभी आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं रहा। ये बयान खामेनेई ईरान,इज़रायल के बीच सीज़फायर के दौरान आया था।









