Breaking: इटावा में जातीय तनाव से बवाल, युवा नेता की गिरफ्तारी के बाद हाइवे जाम

सपा नेता गगन यादव की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने आक्रोश में आकर आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और पुलिस पर जमकर पथराव किया।

इटावा। शहर में जातीय तनाव के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं। कथावाचक कांड को लेकर उपजे विवाद ने मंगलवार को उग्र रूप ले लिया। युवा नेता गगन यादव की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने आक्रोश में आकर आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और पुलिस पर जमकर पथराव किया।

हिंसा में कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है।

प्रदर्शनकारियों के उग्र होते तेवरों से शहर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हाईवे को खुलवाने की कोशिशें जारी हैं।

Related Articles

Back to top button