सीएम योगी का तीखा प्रहार: “पहले लोग माफियाओं के सामने नाक रगड़ते थे, अब हो रहा उनका नाश”

लखनऊ : भामाशाह जी की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं उपस्थित होकर समाज व देशहित में कार्य करने वाले व्यापारियों को ‘भामाशाह सम्मान’ से सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में राष्ट्रभक्ति, धर्म और न्याय व्यवस्था को लेकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “महाराणा प्रताप का नाम लेते समय भामाशाह का नाम लेना भी उतना ही जरूरी है।”

सीएम ने कहा, “गलत तरीके से कमाया गया धन अंततः नाश का कारण बनता है। माफियाओं का नाश आज सब देख रहे हैं।”

उन्होंने महाराणा प्रताप की वीरता की सराहना करते हुए कहा, “महाराणा प्रताप ने कभी अपना सिर नहीं झुकाया, उन्होंने देश और धर्म के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया।”

सीएम योगी ने कहा, “पहले लोग माफियाओं के सामने नाक रगड़ते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “देश, धर्म और लोककल्याण के लिए दिया गया दान ही सार्थक होता है।”

Related Articles

Back to top button