कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, तैयार हुआ विशेष सुरक्षा प्लान

Kanwad Yatra: सावन माह की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

Kanwad Yatra: सावन माह की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य सरकार ने यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया है। यात्रा के प्रमुख रूट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे और ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर शिविरों तक की विशेष व्यवस्था की गई है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हरिद्वार से लौट रहे कांवड़िए सबसे पहले प्रवेश करते हैं, ऐसे में यहां सुरक्षा को लेकर खास फोकस किया गया है। बिजनौर के बाद मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर जैसे जिलों से होकर प्रमुख रूट निकलते हैं। इन सभी जिलों में पुलिस, PAC और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मुस्तैद किया गया है।

कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर जैसे प्रमुख स्थानों पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। ऐसे स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे, CCTV और निगरानी टीमों की तैनाती की जा रही है।

राज्य सरकार ने संबंधित जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे 24 घंटे कंट्रोल रूम, मेडिकल कैंप, पेयजल और विश्राम शिविरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही ट्रैफिक प्लान भी इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि आम लोगों को भी न्यूनतम असुविधा हो।

उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button