
कुंडा (प्रतापगढ़)। भदरी रियासत के राजा और कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह का आज हाउस अरेस्ट का दूसरा दिन है। जिला प्रशासन ने मोहर्रम के जुलूस के मद्देनज़र एहतियातन उन्हें उनके महल में नजरबंद किया है। आज शाम 9 बजे तक वह अपने महल परिसर में ही रहेंगे।
13 समर्थकों समेत नजरबंद, गेट पर चस्पा किया नोटिस
एसडीएम कुंडा के आदेश पर कोतवाल ने भदरी महल के गेट पर नजरबंदी का नोटिस चस्पा किया है। राजा उदय प्रताप सिंह के साथ उनके 13 करीबी समर्थकों को भी नजरबंद किया गया है। पूरे इलाके में पुलिस और पीएसी बल की भारी तैनाती की गई है। अधिकारी गांव में लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
2016 से हो रही नजरबंदी, हर साल भंडारे को लेकर विवाद
बता दें कि मोहर्रम के मौके पर राजा उदय प्रताप सिंह हर साल बंदर की मौत की बरसी पर भंडारे का आयोजन करते हैं। प्रशासन का मानना है कि इस आयोजन से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है, इसलिए उन्हें अनुमति नहीं दी जाती। 2016 से लगातार प्रशासन इसी कारण उन्हें नजरबंद करता आ रहा है।
जुलूस के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचाव की कोशिश
आज कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गांव समेत अन्य इलाकों में मोहर्रम का जुलूस निकाला जाना है। प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि यह कार्रवाई सकुशल और शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए की गई है।









