सैन्य अधिकारी की 150 करोड़ की जमीन जालसाज ने बेची, मौत के बाद हुआ खुलासा

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक चौंकाने वाला जमीन घोटाला सामने आया है

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक चौंकाने वाला जमीन घोटाला सामने आया है, जहां एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की 150 करोड़ रुपये की जमीन को धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से बेच दिया गया। यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब सैन्य अधिकारी की मौत के बाद उनका बेटा जमीन अपने नाम कराने पहुंचा।

क्या है मामला ?

  • जालसाज ने सेन्य अधिकारी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाया।
  • फिर खुद को अधिकारी का सगा भाई बताकर मोहनलालगंज स्थित 11 एकड़ जमीन अपने नाम करवाई।
  • इसके बाद दो महिलाओं और एक बिल्डर की मदद से उक्त जमीन को बेच दिया गया।

किसने की शिकायत ?

सेन्य अधिकारी के बेटे ने जब दस्तावेजों की पड़ताल की, तो पूरे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ। शिकायत पर डीसीपी पश्चिम के निर्देश पर वजीरगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कौन-कौन शक के घेरे में ?

  • तत्कालीन कानूनगो और लेखपाल की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
  • मामले में इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button