Tejashwi Yadav : ”दस्तावेजों का EC ने मजाक बनाया”….मतदाता सूची समीक्षा पर बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा- दस्तावेजों का EC ने मजाक बनाया….बिहार में वोटबंदी की साजिश हो रही…. ECI का विज्ञापन विरोधाभासी है…

पटना– बिहार में मतदाता सूची को लेकर बवाल चल रहा है….लगातार राजनीतिक नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं और बयानबाजी देखने को मिल रही है….राजनीतिक गलियारों में नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि आखिर चुनाव से पहले ही इस तरीके प्रक्रिया को लाने की क्या जरुरत है…..

इसी मामले में मतदाता सूची समीक्षा पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बोले है…..आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं…

तेजस्वी यादव ने कहा- दस्तावेजों का EC ने मजाक बनाया….बिहार में वोटबंदी की साजिश हो रही…. ECI का विज्ञापन विरोधाभासी है…हर घंटे नियम, निर्देश बदले जा रहे है….लोकतांत्रिक अधिकार छीना जा रहा.बिहार में आधार कार्ड लिंक नहीं किया…निर्वाचन आयोग की साख पर सवाल…

Related Articles

Back to top button